कोरोना वायरस पर 200 शब्दों में निबंध

हमारे वातावरण में कई लाभदायक एवं हानिकारक बैक्टीरिया व वायरस पाए जाते हैं। और ये सभी वायरस या बैक्टीरिया हमारे शरीर के लिए हमेशा लाभदायक या हानिकारक नहीं होते अर्थात कुछ वायरस या बैक्टीरिया हमारे शरीर के लिए लाभदायक हैं, किंतु कुछ हानिकारक भी।

Coronavirus essay less than 200 word in Hindi - कोरोना वायरस पर 200 शब्दों में निबंध, Hindi Read Duniya
   कोरोना वायरस


हाल ही में ऐसा ही हानिकारक वायरस पूरी दुनिया में फैला हुआ है, जिसका नाम है कोरोना वायरस (कोविड-19) वैसे तो कोरोना वातावरण में नहीं फैलता, पर यह एक इंसान से दूसरे इंसान के संपर्क से फैल जाता है। इस वायरस की पहचान वैज्ञानिकों द्वारा वर्ष 2019-20 में की गई। जिससे इसे Covid-19 के नाम से जाना जाता है। हालांकि यह वायरस पृथ्वी पर हजारों साल पहले भी मौजूद था। पर इसका कोई बड़ा फैलाव या दुष्परिणाम देखने को नहीं मिला। कोरोना वायरस हमारे लिए हानिकारक है, और इसका संक्रमण हमारे शरीर के श्वसन अंगो से होता है। यह वायरस फेफड़ों (Lungs) को नुकसान पहुंचाता है।


कोरोनावायरस से बचाव के उपाय

  • यह वायरस संपर्क से फैलता है, इसलिए इस वायरस से बचने के लिए हमें एक आदमी से दूसरे आदमी के बीच दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
  • यह श्वसन संबंधी अंगों को ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। और इन्हीं अंगों के माध्यम से यह फैलता है, इसलिए हमें मुंह तथा नाक को ढकना चाहिए या मास्क लगाना चाहिए।
  • तथा हाथों को भी बार-बार धोना या सेनेटाइज करना चाहिए।
  • संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखनी चाहिए तथा ऐसे व्यक्ति का उपचार करवाना चाहिए।
  • कोरोना वायरस से बचने के लिए डॉक्टरों द्वारा दी गई सलाह का पालन करना चाहिए।

Post a Comment

कृपया गलत भाषा का प्रयोग न करें

और नया पुराने