अक्सर हम सभी घरों की दीवार या छत पर छिपकली को चलते या दौड़ते देखते हैं तो हमारे मन में ख्याल आता है आखिर "छिपकली दीवारों से गिरती क्यों नहीं है?" तो आज मैं आपको बताऊंगा छिपकली दीवार पर कैसे चलती है और छिपकली के पैरों में ऐसा क्या होता है जिससे वह छत या दीवार से नहीं गिरती।


छिपकली दीवारों से गिरती क्यों नहीं है, छिपकली दीवार पर कैसे चलती है, chhipkali, lizard,
Chhipkali ki jankari hindi me


तो सबसे पहले छिपकलियों के प्रजाति के बारे में बात करें तो छिपकलियों की लगभग 6000 प्रजातियां पायी जाती हैं। छिपकलियों की प्रजाति जो हमें ज्यादातर देखने को मिलती है वह है, साधारण छिपकली जो हमारे घरों की दीवारों पर देखने को मिलती है। और दूसरी प्रजाति है, गिरगिट जो हमें घर के आस पास झाड़ियों में देखने को मिलती है। गिरगिट अक्सर रंग बदलने में माहिर होते हैं जो अपने आप को शिकार होने से बचने के लिए रंग बदलते हैं और छिपते रहते हैं।

क्या छिपकली विषैली होती हैं?

अक्सर लोगों में छिपकली को लेकर यह डर बना रहता है कि यह विषैली होती हैं। जिसके कारण वो उन्हें मार देते हैं। तो छिपकली की सभी प्रजातियां विषैली नहीं होती हैं। कुछ ही प्रजातियां विषैली होती हैं और वो हैं बीडेड लिजर्ड है जो मेक्सिको में पाई जाती हैं।

छिपकली दीवार पर कैसे चलती है?

अब बात करते हैं आखिर छिपकली के पैरों में ऐसा क्या होता है? जो उन्हें गिरने से बचाता है। तो मैं आपको बता दूं कि यह हमेशा से ही वैज्ञानिकों के लिए शोध का विषय रहा है।

बहुत दिनों तक यह माना गया कि छिपकली के पैरों में कोई तरल पदार्थ निकलता है जिसके कारण छिपकली चिकनी सतह या दीवार पर चल पाती है जबकि बाद में पता चला ऐसा नहीं है।

फिर कुछ दिनों तक यह धारणा बनी रही कि छिपकली के पैरों तथा दीवार के बीच वैक्यूम उत्पन्न होता है जिससे छिपकली चल पाती है लेकिन ऐसा नहीं होता है। असल में छिपकली के पैरों में लाखों रेशे पाए जाते हैं जो कि और सैकड़ों सूक्ष्म रेशों या रोम्स में विभाजित होते हैं। 

जब छिपकली दीवार पर चलती है तो वाण्डर वाल बल उत्पन्न होता है और इसी बल के कारण छिपकली दीवार पर चल पाती है।

छिपकली की उम्र कितनी होती है?

छिपकली के जीवन काल की बात करें तो छिपकली की कुछ प्रजातियों का जीवनकाल 1 वर्ष का होता है तो कुछ प्रजातियों का जीवनकाल 20 से 30 वर्ष तक का होता है।

छिपकली क्या खाती है?

छिपकली के भोजन की बात करें तो यह सामान्यतः कीड़े मकोड़े खाती हैं तथा अपना जीवन यापन करती हैं। 

तो अगर आपके पास छिपकली के बारे में कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं और कोई संदेह हो तो आप पूछ भी सकते हैं।

Post a Comment

कृपया गलत भाषा का प्रयोग न करें

और नया पुराने